जीवन के आसमान में बनाईये खुशियों का इंद्रधनुष
मुझे यह काम करने में मजा नहीं आ रहा , मैं कुछ नया करना चाहता हूं , मैं नौकरी नहीं करना चाहता , मैं डांस में अपना करियर बनाना चाहता हूं , मैं अपने करियर को फिर से शुरू करना चाहती हूं , मैं घर के काम के साथ कुछ क्रिएटिव करना चाहती हूं… आपने अक्सर लोगों को यह बात कहते सुना होगा या आप भी कई बार यह बातें सोचते होंगे लेकिन जैसे ही हमारे मन में कुछ नया व रचनात्मक करने का विचार आता है एक रूकावट उस जोश में बाधा बन जाती है '' लोग क्या कहेंगे '' बस यह सोचकर हम अपने दिल के अरमानों को खत्म कर लेते हैं लेकिन अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो यह गलत है । आप खुशियों को टालने की जगह उन्हें जीने की कोशिश कीजिए। खुश रहने के लिए आपको किसी संसाधन की जरूरत नहीं है , केवल वह काम करें जिसे करने में आपको मजा आ रहा है , फिर जीवन के आसमान में आप खुशियों का इंद्रधनुष बना लेंगे । अगर आप छात्र हैं तो आपको लगता होगा कि डॉक्टर , इंजीनियर या सीए बन जाऊं , फिर खूब खुश रहूंगा । अगर आप व्यापारी हैं तो आपको लगता होगा कि बड़ी दुकान-गोदाम हो जाए तो फिर मजे करूंगा। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो सोचते हो...