अपना भविष्‍य देखने का सबसे अच्‍छा तरीका है 'इसे खुद बनाएं'



हम सभी अपने जीवन में सफल और सुखद भविष्‍य चाहते हैं हम कभी भविष्‍य को लेकर चिंता करते हैं तो कभी योजना बनाते हैं कभी बहुत सकारात्‍मक होकर सारी चिंताओं को भूल जाते हैं तो कभी आशंकाओं से भयभीत हो जाते हैं कई बार ज्‍योतिषियों के पास जाकर अपना भविष्‍य जानने की कोशिश भी करते हैं इन सबके बीच मेरे पास एक आसान तरीका है, जिससे आप अपना भविष्‍य जान सकते हैं, जी हां और यह तरीका है ''स्‍वयं अपने भविष्‍य का निर्माण करना'' अपना भविष्‍य देखने का सबसे अच्‍छा तरीका है 'इसे खुद बनाएं'। जब आप इसे पूरी शिद्दत से बनाएंगे तो यह बिलकुल वैसा ही बनेगा जैसा आप इसे देखना चाहते हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यह होगी कि आप पहले ही जान जाएंगे कि आपका भविष्‍य क्‍या होने वाला है।


अगर आप भी चाहते हैं कि आपका भविष्‍य आपको पता चल जाए तो जिस कार्य में आप अपना भविष्‍य जानना चाहते हैंस्‍वयं के साथ उस कार्य के वर्तमान का अध्‍ययन कीजिए। जैसे अगर आप परीक्षा परिणाम, कॉलेज चयन, पेशा या व्‍यापार में स्‍वयं का भविष्‍य जानने की इच्‍छा रखते हैं तो स्‍वयं के साथ इसके संबंध का अध्‍ययन कीजिए, भविष्‍य की योजना बनाईये, एक माइंड मेप तैयार कीजिए और जुट जाईये पूरी शिद्दत से उस लक्ष्‍य को हासिल करने में भविष्‍य के निर्माण के लिए हमें सबसे पहले जरूरत है एक योजना की, इसके बाद क्रियान्‍वय की और फ‍िर बाधाओं का सामना कर इनसे आगे निकलने की।

योजना बनाने में सबसे महत्‍वपूर्ण है कि इसके लॉजिक पर काम करें न की इमोशन पर। प्रयास करें कि योजना हम इस तरह बनाएं जैसे हम किसी दूसरे की समस्‍या दूर करने के लिए योजना बना रहे हैं क्‍योंकि जब हम दूसरों के लिए योजना बनाते हैं तो लॉजिकल होते हैं लेकिन जब स्‍वयं के लिए योजना बनाते हैं तो इमोशनल हो जाते हैं और खुद से प्‍यार करने व पूर्वाग्रह से ग्रसित होने के कारण गलत निर्णय ले लेते हैं। योजना व क्रियान्‍वय में हमेशा एक्‍सपर्ट की राय लें यानी जो लोग उस काम को कर चुके हैं उनसे चर्चा करें। इस क्रम में आपको कई ऐसे लोग भी मिलेंगे जो न तो उस कार्य का ज्ञान रखते होंगे न ही आपकी योजना का लेकिन आपको सलाह जरूर देंगे, ऐसी सलाहों से हमेशा बचें



हमें वर्तमान की वास्‍तविकता के साथ भविष्‍य के लक्ष्‍य को हासिल करना है। इसके लिए जरूरी है हमारा फोकस हमारे माइंड मेप पर केंद्रित हो। उदाहरण के लिए समझिए कि आपके मोबाइल में एक साथ कई एप्‍प खुले हैं तो क्‍या होगा… मोबाइल हैंग हो जाएगा। इसी तरह अगर हम भविष्‍य के लक्ष्‍य के साथ कई विचारों को जोड़ लेंगे तो हमारी योजना हैंग हो जाएगी, इसलिए पूरा फोकस लक्ष्‍य पर रखें

एक बात तय है कि आपको हमेशा अपनी लाइफ के सॉल्यूशन खुद खोजना होंगे, क्‍योंकि आपकी जिंदगी, आपकी परिस्थिति और आपके संसाधन दूसरों से अलग हैं, इसलिए अपने भविष्‍य की योजनाओं पर सही निर्णय सिर्फ आप ही ले सकते हैं। आपको खुद की रोशनी बनना होगा, जब आप स्‍वयं अपना प्रकाश बनेंगे तो अंधकार में छूपा भविष्‍य आपको नजर आने लगेगा। याद रखिए अगर अंधकार से लड़ने का संकल्‍प कर लिया तो एक जूगनू भी अंधकार दूर कर देगाखुद को प्रकाशमान करके आगे बढ़ेंगे तो भविष्‍य सुनहरे रूप में आपको नजर आने लगेगा और आपके सामने उसी रूप में आएगा जैसी आपने उसकी कल्‍पना की है

टिप्पणियाँ

  1. क्या बात है सुमित जी पहले तो क्षमा चाहता हूं दो विक से आपके ब्लॉक पर देख नहीं पाया क्योंकि मैं नए भविष्य के लिए मैं भी कहीं ना कहीं व्यतीत था आपके सुझाव हमेशा से ही अच्छे होते हैं इस बार और जो आपने लिखा है बहुत सुंदर सकारात्मक सोच की ओर जीवन के लक्ष्य को पाने का जो मार्गदर्शन आप प्रदान करते हैं वह यकीनन लोगों के जीवन में एक लक्ष्य को पाने की और प्रेरित करता है

    जवाब देंहटाएं
  2. सही बात है सुमित जी अपना भविष्य बनाने के लिए खुद मेहनत करनी पड़ती है

    जवाब देंहटाएं
  3. जैसा बोएंगे वैसा काटेंगे । अच्छा बोएँगे अच्छा प्राप्त करेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  4. Apni kismat kuch had apne haath mai hai.. Asehi atcha likhte rahia or logo ko atcha sujhav dete rahia. Bhagwan🙏aapko hamesha Asehi khush 😄rakhe

    जवाब देंहटाएं
  5. shandaar bhai aap to gajab ka likh gaye... maja aa gaya bhai yuvao ke liye kuch likho ki wo kese sahi raste par chale. please

    जवाब देंहटाएं
  6. खुद के लिये जीये , तो क्या जीये कभी औरों को भी खुदी समझो

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं

मेरे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा: "आप"

जीवन का प्रबंधन सीखाता है श्रीराम का चरित्र