विपरीत परिस्थितियों में सफलता का मार्ग दिखाता है धैर्य



किसी कार्य में सफलता या लक्ष्‍य हासिल करने के लिए सबसे जरूरी क्‍या है… कोई कहेगा योग्‍यता, कोई साहस तो कोई भाग्‍य लेकिन इन सबसे भी अधिक जरूरी एक भाव है और वह है धैर्यधैर्य वह गुण है जो विपरीत परिस्थितियों में भी आपको सफलता का मार्ग दिखाता है। धैर्य से विवेक मिलता है, विवेक से योजना और सही योजना हमें लक्ष्‍य की ओर ले जाती है याद रखिए जीवन की गाड़ी में अगर धैर्य का गेयर डाल दिया तो सफलता भले थोड़ी देर से मिले लेकिन दुर्घटना कभी नहीं होगी।

कई बार जब हम लक्ष्‍य के काफी पास होते हैं तो भ्रम के बादल हमारा मार्ग भटका देते हैं। कभी हम भ्रम में फंस जाते हैं तो कभी भ्रम को ही लक्ष्‍य मान लेते हैं और वास्‍तविक लक्ष्‍य से दूर हो जाते हैं। जब हमें इस बात का अहसास होता है तो परिस्थिति या भाग्‍य को कोस कर अपनी भूमिका की इतिश्री कर लेते हैं लेकिन अगर ऐसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य रखा जाए तो न हमारा मन अधीर होगा न ही हम हार मानेंगे। याद रखिए अगर धैर्य आपके साथ है तो जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं जिसे सुधारा या बेहतर न किया जा सके।

आपने कई सवारियों के बारे में सुना होगा हाथी, घोड़े और ऊंट सहित कई वाहन जिन पर हम सवार होते हैं लेकिन क्‍या आप किसी ऐसी सवारी को जानते हैं जिसने कभी अपने सवार को गिराया न हो, शायद आपका जवाब ना हो तो मैं आपको बता दूं कि धैर्य एक ऐसी सवारी है जिसने कभी अपने सवार को गिरने नहीं दिया। धैर्य ने हमेशा अपनी सवारी को मंजिल तक पहुंचाया है। धैर्य आपके जीवन में गाड़ी की तरह जरूरी है या गेयर की तरह यह आपकी परिस्थिति पर निर्भर करेगा लेकिन धैर्य आपको मंजिल तक जरूर पहुंचाएगा।



लक्ष्‍य की ओर बढ़ने के दौरान अगर मन भटके तो रूकें और सोचें की क्‍या मैं सही दिशा में बढ़ रहा हूंलक्ष्‍य से दूरी या प्रारंभिक असफलता के कारण क्रोध, अवसाद और निराशा की भावना को मन में न लाएं धैर्य का सहारा लें, धैर्य हमारे मन की वह शक्ति है जो हमें एकाग्रचित करती है और हमारे मन को शांत करती हैशांत मन से लिया गया निर्णय हमें सही दिशा में ले जाता है और भ्रम को दूर करता है। अगर मन से भ्रम दूर हो जाएं तो लक्ष्‍य साफ हो जाता है।

मौजूदा समय में जब विश्‍व महामारी की चपेट में है, जगह-जगह फिर लॉकडाऊन की स्थिति बन रही है तो यहां धैर्य और अधिक महत्‍वपूर्ण हो जाता है। जब परिस्थिति‍यां हमें रूकने के लिए अनिवार्य कर रही हैं तब सबसे जरूरी है कि हम इसे समझें। यह न कहें कि हमें रूकना मजबूरी है क्‍योंकि जब आप कहते हैं मजबूरी है तो आप फस्‍ट्रेशन में आ जाते हैं बल्कि यह कहें कि इस परिस्थिति में रूकना व धैर्य रखना मेरा निर्णय है, जब इस धैर्य को आप अपना निर्णय मान लेंगे तो आपका विवेक जागृत हो जाएगा और आपको अगली योजना बनाने में मदद करने लगेगा बस याद रखें कि धैर्य अगर साथ है तो मंजिल का रास्‍ता साफ है, क्‍योंकि जो धैर्य को अपने साथ रख सकता है वह जीवन में सबकुछ कर सकता है

टिप्पणियाँ

  1. निसंदेह जीवन में सफलता और शांति के लिए धैर्य बहुत जरूरी है।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सटीक ,सार्थक व सुन्दर लेख।वास्तव मे वर्तमान समय मे धौर्य को जानता ही नही है। सब कुछ शार्ट कट के जरिये जल्दी प्राप्त करने की आदत बन गई है।👌🙏

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुंदर आलेख ,धैर्य से ही सफलता प्राप्त होती है उतावलेपन में सामने दिखती सफलता भी चली जाती है।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं

मेरे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा: "आप"

जीवन का प्रबंधन सीखाता है श्रीराम का चरित्र