लक्ष्य का 'विजवलाइजेशन' ले जाएगा शून्य से शिखर तक
हम सभी जीवन में कुछ इच्छाएं रखते हैं , सपने देखते हैं और लक्ष्य बनाते हैं लेकिन कुछ ही होते हैं जो वास्तव में अपने लक्ष्यों को हासिल कर पाते हैं। जानते हैं ऐसा क्यों होता है क्योंकि हम कभी अपने लक्ष्यों को विजवलाइज ही नहीं कर पाते , दिमाग में लक्ष्य बनाते जरूर हैं लेकिन उन्हें कागज पर नहीं उतार पाते और मूर्त रूप लेने की तो बाद ही दूर है , आज मैं आपको लक्ष्यों को लेकर फोकस होने के कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराऊंगा , जिसे अपनाकर आप जीवन को शून्य से शिखर तक ले जा सकते हैं। दुनिया के 85 प्रतिशत लोग लक्ष्यविहीन जीवन जीते हैं , 10 प्रतिशत अपने लक्ष्यों को दिमाग में ही रखते हैं और महज 5 प्रतिशत लोग इन्हें कागज पर उतारकर इन्हें पाने में जुटते हैं और सफलता हासिल करते हैं। जानते हैं ऐसा क्यों होता है क्योंकि ऐसे लोग अपने लक्ष्यों को विजवलाइज कर पाते हैं। जो लोग अपने लक्ष्यों को विजवलाइज नहीं कर पाते वे उन्हें हासिल भी नहीं कर पाते क्योंकि बिना पता लिखी चिट्ठी और बिना पतवार की नांव कहीं नहीं जाती , वह मझ...