जियो तो हर पल ऐसे जियो जैसे कि आखिरी हो


हम सभी जिंदगी जीना चाहते हैं लेकिन अधिकांश समय हम केवल जिंदगी को अपनी सोच और ख्‍यालों में ही जीते हैंजैसे कि जब वहां थे तब कितना मजा आता था, स्‍कूल-कॉलेज के दिन कितने अच्‍छे थे या जब मेरी लाइफ में जब ऐसा हो जाएगा तो मैं खुश हो जाऊंगा लेकिन अधिकांश समय ऐसा हो नहीं पाता क्‍योंकि हम अपनी खुशियों, शौक और मौज को टालते रहते हैं। हमेशा भविष्‍य में दिखने वाले सुनहरे सपने वर्तमान में आते तक जिम्‍मेदारियों का बोझ ले आते हैं और हम खुलकर नहीं जी पाते। ये जिंदगी अपनी रफ्तार से चलती रहती है, कभी हमें लगता है हम पिछड़ गए तो कभी लगता है कि हमें सही समय का इंतजार करना है लेकिन जिंदगी आगे बढ़ते हुए हमें हमेशा एक ही संदेश देते हुए जाती है कि जियो तो हर पल ऐसे जियो जैसे कि आखिरी हो

छोटी-छोटी बातों में ओवर थिंकिंग करना बंद कर दो जीवन में वक्‍त कम है तो अभी इंजॉय करो, अपने सारे शौक दिल से पूरे करो, प्रकृति का मजा उठाओ, जीवन व मृत्‍यु हमारे हाथ में नहीं है लेकिन उसके बीच में जो है वह हमारे हाथ में हैंजिंदगी में हमें अपनी बेस्‍ट स्‍टोरी लिखना है, समय, संसाधन, परिस्थिति, परिवार की समस्‍याएं चलती रहेंगी हमारे पेन की इंक खत्‍म होने वाली है एक दिन, ऐसे में हम जो लिख सकते हैं वह लिमिटेड है, तो ऐसा लिखो की खुद को भी पढ़ने में मजा आए और कोई ओर भी देखे तो उसे पढ़कर भी कहे कि वाह क्‍या लिखा है अपनी जिंदगी को ऐसा बना दो कि लोगों को आपकी जिंदगी को देखकर जिंदादिली आ जाए।

आज भी जब हम अकेले बैठते हैं या दोस्‍तों के साथ पुराने दिनों को याद करते हैं तो कई बार ऐसा ख्‍याल आता है कि अरे यार स्‍कूल के टाइम मैं यह नहीं कर पाए या कॉलेज के दिनों में कितना सही समय था लेकिन उस समय करियर के लोड के कारण उन दिनों को पूरी तरह इंजॉय नहीं किया। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो भविष्‍य में आज के दिन के बारे में भी आपको ऐसा ही लगेगा, इसलिए टेंशन को कहिए बाय-बाय और आज से शुरू कर दीजिए जिंदगी को जीनादुनिया की बहारें देखने के लिए हमें दिल की नजर की जरूरत होती है, बस इसके बाद आपको दुनिया हंसी नजर आने लगेगी

हमारे अंदर भरी हुई हैं खुशियां

हमारे अंदर खुशियां भरी हुई हैं लेकिन हमने उन पर डर, असफलता, दबाव, निराशा के ढक्‍कन लगा रखे हैं याद रखो जब यह ढक्‍कन हटा लोगे तो जिंदगी को खुलकर जी पाओगे

दूसरों के दिए सर्टिफिकेट पर जीना छोड़ दो, अगर हम किसी काम को पूरे दिल से कर रहे हैं तो लोगों की परवाह मत करो, अपनी सब चीजों को प्रुफ करने की कोशिश मत करो

पास्‍ट की घटनाओं और फ्यूचर की प्‍लानिंग में जीना बंद कर दो, जिंदगी में हमेशा खुद को डिस्‍कवर करने के लिए और अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए फोकस करो

किसी भी खुशी, बात, संतुष्‍टी को पोस्‍पोंड मत करो, अपनी पंसद के कपड़े पहनों, खाना खाओ, परिवार, दोस्‍त या जो भी लाइफ में इंर्पोटेंट है उसे कहो कि उसे पसंद करते हो

मौत से उसे डर लगता है जिसकी इच्‍छाएं अधूरी रह जाती हैं, जिसने अपनी जिंदगी को मस्‍ती से जीया और लोगों में खुशी बांटी उसे टेंशन नहीं रहता, इसलिए खुलकर अपनी जिंदगी को जी लो

अगर वास्‍तव में आप खुश रहना चाहते हैं और अपने आसपास खुशियां बिखेरना चाहते हैं तो… कह दो मुस्‍कुराहट को हाय-हाय, कह दो घबराहट को बाय-बाय और खुलकर जोर से कहो लव यू जिंदगी……….

आपका सुमित  

टिप्पणियाँ

  1. बहुत बढ़िया.... लव यू जिंदगी

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई जब भी समय मिलता हैं या उदास होता हूं तो पढ़ लें ता हू, नई उर्जा मिलती हैं

    जवाब देंहटाएं
  3. आप का asi गोपाल सिंह mpp police खण्डवा

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं

मेरे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा: "आप"

जीवन का प्रबंधन सीखाता है श्रीराम का चरित्र