कोई आपको जीवन में आगे बढ़ने का हौंसला देता है तो कोई शुभकामनाएं , कोई शिक्षा देता है तो कोई प्रशिक्षण , कई लोग आपकी कामयाबी के लिए प्रार्थना भी करते हैं लेकिन पूरी दुनिया में एक ही ऐसा इंसान है जो आपको खुद से ज्यादा कामयाब देखना चाहता है ‘ वह है पिता ’ । जी हां अप्रदर्शित अनंत प्रेम की वह परिभाषा जिसे समझने में हमारी आधी जिंदगी बीत जाती है। पिता का प्रेम हमें दिखाई नहीं देता लेकिन हमारी बुनियाद मजबूत करता है। मां अगर हमें पैरों से चलना सिखाती है तो पिता पैरों पर खड़े होना। तो चलिए आज फादर्स डे पर बात करते हैं हमारे जीवन में पिता की भूमिका पर। पिता के नाम से ही हम दुनिया में अपनी पहली पहचान पाते हैं और हमारी सफलता और प्रतिष्ठा भी उन्हीं की बदौलत होती है , क्योंकि भविष्य की उंचाईयों के लिए वे हमारी नींव को मजबूत करते हैं। वे हमारी जड़ों को सींचते हैं जिससे हमारे जीवन में सफलता के फल और प्रतिष्ठा के फूल खिल सकें। सरल शब्...